Bihar Viral Video: जेल में बंद युवक वायरल, गाना गाते हुए किया फरियाद
Jan 10, 2023, 07:36 AM IST
Viral Video: बिहार के बक्सर जेल में गजब तो तब हो गया, जब जेल में बंद एक कैदी अचानक गाना गाने लगा. दरअसल कैदी को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल में बंद युवक ने भोजपुरी गाने से ऐसा समां बांधा कि सब हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है.