कार ने मारी भयंकर टक्कर की बाइक सवार कई फुट हवा में उछले, दोनों की मौत
Jul 12, 2022, 21:20 PM IST
यमुनानगर के मॉडल टाउन के नेहरू पार्क के पास एक भयंकर घटना हुई, जिसमें एक तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक को सामने से भयंकर टक्कर मारी. टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस फुटेज में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से कार ने बाइक को कई फुट हवा में उछालकर फेंका. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार की स्पीड कितनी तेज होगी. यमुनानगर शहर पुलिस थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया. उन्होंने बताया कि मृतक गगनदीप सिंह और मनप्रीत सिंह अपने घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर कार की तलाश शुरू कर दी है.