अमित शाह हरियाणा के गोहाना में ही करेंगे रैली, गुप्ति धाम कार्यक्रम में CM करेंगे शिरकत
Jan 28, 2023, 23:27 PM IST
गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 29 जनवरी को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो सिर्फ गोहाना रैली में ही शिरकत करेंगे. इससे पहले गृह मंत्री गन्नौर गुप्ति धाम जाने का भी प्लान थो, लेकिन वो रद्द हो चुका है. वहीं अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जाएंगे. इसके लिए सीएम आज रात सोनीपत में रुकेंगे.