MCD के कचरे से होगा बिजली का उत्पादन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन
Thu, 20 Oct 2022-3:27 pm,
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद एक छोटी सी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा इस प्लांट के शुरू होने से दिल्ली वासियों को न सिर्फ कूड़े से निजात मिलने में बड़ी राहत मिलेगी बल्कि गर्मी के दिनों में विद्युत आपूर्ति के संकट से भी निजात मिलेगी. क्योंकि इस प्लांट में प्रतिदिन 2000 मेट्रिक टन कूड़ा उपयोग में लाया जाएगा, जिससे 25 मेगा वाट बिजली तैयार होगी साथ ही उसके कचरे को खाद बनाने में भी इस्तेमाल किया जाएगा और उस खाद का इस्तेमाल देश के किसान भी कर सकेंगे.