AAP और BJP ने कूड़ा-कूड़ा कर दिया कांग्रेस फिर चमकाएगी- चौधरी अनिल कुमार
MCD चुनाव को लेकर सज मंच पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार पहुंचे. कांग्रेस में सूखे के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सूखे का संदर्भ जब होता है तो दिल्ली या देश में कौन खड़ा होता है. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दिल्ली की जनता का हाथ थामें रखता है. हमने दिल जीता है दिल्ली भी जीतेंगे. भ्रष्टाचार का पर्याय बीजेपी और आप बन गई है. हम मेरी चमकती दिल्ली का नारा दिया है. शीला जी दिल्ली को फिर से चौंकाएंगे.