पुलिस को छकाता रहा छेनू गैंग का शूटर चीता, फिल्मसिटी में मुठभेड़ के बाद अरेस्ट
Oct 07, 2022, 10:45 AM IST
थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच फिल्म सिटी बिजली घर के पास मुठभेड़ हो गई. इसमें एक लुटेरा बदमाश दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में उसे गोली लगी थी. उसके कब्जे से लूट के 4 मोबाइल, एक अपाचे, एक तमंचा 315 बोर 1 खोखा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. बदमाश छेनू गैंग का शूटर भी रहा है. उसके खिलाफ नोएडा सेक्टर 20 थाने में कई मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश दानिश का एक साथी मौके से फरार हो गया.