चिंतल सोसाइटी छत गिरने के मामले में CBI ने 1 साल बाद दर्ज किया FIR
Jan 19, 2023, 11:02 AM IST
10 फरवरी 2022 को गुरुग्राम के चिंटल कॉलोनी के D टावर का छत गिर गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था. करीब 1 साल गुजर जाने के बाद अब मामले में FIR दर्ज हुआ है.कंपनी के एमडी के ऊपर ये प्राथमिकी दर्ज हुई है.