Chintels Paradiso: छत गिरने का मामला, डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jan 17, 2023, 23:09 PM IST
गुरुग्राम की Chintels Paradiso सोसायटी के डायरेक्टर अशोक सलोमान की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. सोसायटी में हुए हादसे के मामले में सीबीआई (CBI) ने अशोक सलोमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि 10 फरवरी 2022 को चिन्तेल्स पाराडिसो सोसायटी में एक हादसा हुआ था. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे. हादसे में सोसायटी में बने एक फ्लैट की छत गिर गई थी, जिसमें 4 लोग दब गए थे. वहीं सरकार ने उस टावर को गिराने के भी आदेश दे दिए हैं.