Christmas पर चर्च में श्रद्धालुओं का जमावड़ा, लोग बोले- आया सेंटा तोहफे लाया सेंटा
Dec 25, 2022, 21:08 PM IST
Christmas Day: क्रिसमस के दिन आज दिल्ली और पूरे भारत में यह तैयार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां लोगों ने चर्च जाकर आज के खास दिन की शुरुआत की. दिल्ली के चर्चों में अलग-अलग धर्म के लोग क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए चर्च पहुंचे. ऐसा करके उन्होंने भाईचारे संदेश दिया. सुनिए जरा चर्च पहुंचे लोगों ने क्या कुछ कहा.