Video: जली को आग, बुझी को राख...कहते-कहते भिड़ गए BJP-कांग्रेस समर्थक
Oct 25, 2022, 16:00 PM IST
आदमपुर का उपचुनाव अब बहुत नजदीक आ गया है. चौधरी भजन लाल और कांग्रेस के सपोर्टर्स भी खुलकर अपने-अपने समर्थकों के पक्ष में खड़े हो रहे हैं. ऐसे ही दो अलग-अलग लोग अपने नेता के सपोर्ट में शेरों-शायरी कहने लगे. देखिए बेटे और ताऊ में जली को आग...बुझी को राख कहते हैं वाले शेर से कैसे भिड़ंत हो गई.