Video: LG और CM की मुलाकात में नहीं बनी बात, एक-दूसरे को सिखाते रहे कानून का पाठ
Jan 13, 2023, 18:24 PM IST
Video: LG और AAP सरकार की खींचतान के बीच आज CM केजरीवाल ने LG से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि LG की दखल की वजह से दिल्ली की जनता के कई काम रुक रहे हैं, लेकिन किसी भी काम को रुकने नहीं देंगे.