BJP ने योग क्लास बंद की, हमने चंदा जुटा योगा टीचर्स को दी सैलरी- केजरीवाल
Dec 02, 2022, 13:18 PM IST
Delhi Ki Yogshala: दिल्ली में सरकारी योगा क्लासेस बंद होने के बाद आज CM केजरीवाल ने चंदे के पैसे से 220 टीचर्स को सैलरी के चेक दिए. इस दौरान CM केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि योगा बंद करना पाप है, मैं किसी भी हालात में योगा क्लास बंद नहीं होने दूंगा.