हरियाणा विधानसभा में हंगामा, संदीप सिंह का नहीं लेंगे इस्तीफा- मुख्यमंत्री
Feb 21, 2023, 11:49 AM IST
हरियाणा विधानसभा में मंत्री संदीप सिंह को लेकर कांग्रेस का जमकर हंगामा हुआ.सदन में संदीप सिंह का इस्तीफा लेने की मांग उठी.लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा लेने से इंकार कर दिया.इस मामले को लेकर सदन अध्यक्ष ने कहा कि संदीप सिंह मामले की अभी जांच चल रही है.जांच पूरी होने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.जांच के बिना किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.वैसे भी सीएम ने उनके विभाग वापस लिया है. साथ ही सदन अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बहुत सारे विधायकों के खिलाफ जांच चल रही है. तो क्या उन सबको भी बर्खास्त कर दिया जाए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.