परिवार पहचान पत्र की जरूरत पर गीता भुक्कल ने उठाए सवाल, कहा- जनता पर थोपी जा रहीं ड्रीम योजनाएं
Feb 21, 2023, 18:29 PM IST
आज हरियाणा में विधानसभा में बजट सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही हुई. बजट सत्र की कार्यवाही को लेकर झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने सरकार पर हमला किया. गीता भुक्कल ने कहा कि ये जो मुख्यमंत्री की ड्रीम योजनाएं हैं. जो कि सरकार लोगों पर जबरदस्ती थोपने का काम कर रही है. जबकि लोगों के पास आधार कार्ड एक ID है.फिर भी सरकार परिवार पहचान पत्र बना रही है. इनकम ज्यादा दिखा रहे हैं. Old Age पेंशन सवा पांच लाख दिखा दी है. सरकार ने विधवा और दिव्यांग पेंशन काट दी . इनकम ज्यादा दिखाने की वजह से गरीबों के बीपीएल कार्ड भी कट गए. देखें पूरा वीडियो.