PM ने अडानी पर जवाब नहीं दिया, हमारी स्पीच के अंश हटाए गए- मल्लिकार्जुन खरगे
Feb 10, 2023, 16:55 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी समूह के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि क्या अडानी को लेकर जांच नहीं होनी चाहिए है? हमने तो सिर्फ जेपीसी की मांग की है.साथ ही खरगे ने ये भी कहा कि एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनी में लगा है, उसके नुकसान पर क्या सवाल नहीं होना चाहिए? क्या एसबीआई के अडानी को दिए गए कर्ज की चर्चा नहीं होनी चाहिए? अडानी के शेयर एक लाख करोड़ क्यों गिर गए? उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के एजेंट के रूप में उन्हें कई देशों में ठेके दिलाए. इतना होने के बाद भी पीएम मोदी उनका नाम नहीं ले रहे हैं और हमारे सवाले का जवाब भी नहीं दिए और हमारी स्पीच के अंश हटाए गए हैं.