सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, कहा `अडानी से तुरंत रिकवरी करे बैंक`
Feb 06, 2023, 16:19 PM IST
हरियाणा के हिसार में गौतम अडानी से तुरंत बैंक कर्ज रिकवरी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बडी तताद में कांग्रेस के कार्यकर्ता अडानी के विरोध में उतरे .बता दें कि कार्यकर्ताओं ने हिसार में SBI के रिजनल सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अडानी से तुरंत रिकवरी बैंक करे.साथ ही गौतम अडानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही.