ठेकेदार की गुस्ताखी, नाले में तेरा दिए `हनुमान`
Aug 30, 2022, 21:19 PM IST
पानीपत की अनाज मंडी में आप पार्टी की नेता नीलम परनामी व महावीर सेवा दल के लोगों ने निर्माणाधीन नाले में प्रयोग होने वाली हनुमान नाम की ईंट लगाने से बवाल मचा दिया. बवाल इतना अधिक हुआ कि लोगों ने नाला तोड़ दिया तो ठेकेदार व आप पार्टी की नेता ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए. ठेकेदार के नुमाइंदे ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी जानकारी.