विदेशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर पहले अपलोड करनी होगी RTPCR रिपोर्ट
Mon, 02 Jan 2023-10:47 pm,
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की आरती पीसीआर टेस्टिंग और एयर सुविधा पोर्टल पर उनके डाटा की जानकारी की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपोर्ट पर जाकर टेस्टिंग फैसिलिटी का जायजा भी लिया. कोरोनावायरस प्रभावित दे देश जापान, सिंगापुर, हांगकांग, थाईलैंड, चीन और दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों को भारत के किसी भी एयरपोर्ट पर आने से पहले RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा. अगर कोई भी विदेशी इनके देशों से transit करके भी भारत पहुंचता है तो उसे भी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट देना जरूरी होगा.