MCD में BJP के कामों को गिनवाती और आपस में भिड़ती दिखी AAP और Congress प्रवक्ता
Nov 16, 2022, 23:01 PM IST
Delhi MCD Election 2022 नजदीक हैं. दिल्ली नुक्कड़ का मंच साउथ दिल्ली के CR Park वार्ड 171 में सजा. बता दें कि इस बार CR पार्क वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व है. दिल्ली नुक्कड़ में जहां AAP प्रवक्ता रीना गुप्ता बीजेपी पर नगर निगम के कामों की खामियां निकालती नजर आईं वहीं कांग्रसे प्रवक्ता निका मेहरोत्रा आप पर दिल्ली की बिगड़ी दशा को लेकर उनपर निशाना साधती नजर आईं. इस पूरी बहस में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला.