Delhi Crime : दिल्ली में मौत का खौफ दिखाकर तीन बदमाश लूट ले गए फॉर्च्यूनर कार
Oct 30, 2022, 16:46 PM IST
दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के झरेड़ा गांव से फॉर्च्यूनर लूट का वीडियो सामने आया है. 29 अक्टूबर को दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र के झरेड़ा गांव में पुलिस को कार लूटे जाने की सूचना मिली. मेरठ निवासी शिकायतकर्ता राहुल ने बताया कि जब वह एक शॉप के पास अपनी गाड़ी से उतरा तभी बाइक से आए तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर गाड़ी की चाबी मांगी, जब राहुल ने देने से इनकार किया तो एक बदमाश ने हवा में फायर कर दिया. इससे डरे राहुल ने तुरंत चाबी दे दी और इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.