Delhi: महिला Cab Driver से लूटपाट, सिर्फ 300m की दूरी पर थी PCR
Jan 12, 2023, 11:01 AM IST
दिल्ली के ISBT के पास प्रियंका नाम की एक उबर कैब ड्राइवर पर लूटपाट के इरादे से दो लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान प्रियंका को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इतना ही नहीं प्रियंका की गर्दन और शरीर पर 10 टांके आए हैं. महिला कैब ड्राइवर ने बताया कि हमले के बाद किसी बस ड्राइवर ने पीसीआर को कॉल किया, लेकिन पुलिस टाइम से नहीं आई. पीसीआर सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर थी.