चोरों की होसले इतने बुलंद कि भगवान की तिजोरी पर किया हाथ साफ, दानपात्र भी ले गए उड़ा
Feb 17, 2023, 02:42 AM IST
यमुनानगर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति महाशिवरात्रि से 2 दिन पहले शिवशक्तिमान मंदिर में चोरों ने भगवान नंदी, कार्तिकेय, गणेश, सूर्य व हनुमान जी की चांदी और चंद्र देवता, दो कटोरीया चांदी, भैरव जी, शिव जी की पीतल कि प्रतिमा चुरा लें गए. बता दे कि मंदिर से लाखो की मूर्ति व अन्य सामान चोर ले उड़े, जबकि मंदिर में एक चौकीदार भी मौजूद था, लेकिन वह गहरी नींद में होने के कारण जागते रहो का नारा साकार नहीं कर पाया और चोर अपना काम कर चलते बने. वही मंदिर प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया व मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची व जांच शुरू कर दी गई है.