Video: जहां सोनाली फोगाट को दिया गया था ड्रग्स, उस कर्लीज रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर
Sep 09, 2022, 13:56 PM IST
टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट मामले में बड़ी खबर है. रेस्टोरेंट कर्लीज के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आज शुरू हो गई है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के इस रेस्टोरेंट को ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद गोवा प्रशासन इसे ध्वस्त कर रहा है. इसी रेस्टोरेंट में भाजपा नेता सोनाली फोगाट को ड्रग्स दिया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी (GCZMA) से कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने के आदेश पर रोक की मांग की गई थी. जिसे एनजीटी ने खारिज कर दिया था. आज सुबह-सुबह रेस्टोरेंट पर गोवा प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके ऑर्डर देर गोवा के डिप्टी कलेक्टर ने दिए थे.