Video: बारिश के बाद घर में कैसे घुसना चाहिए, कोई इस Puppy से सीखें
हर कोई साफ-सफाई पसंद करता है. बारिश के मौसम में तो इसका खास ख्याल रखा जाता है. लोग फ्रंट गेट से लेकर बॉलकनी तक में डोरमैट रखते हैं. इसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं, लेकिन जब इसका इस्तेमाल पेट करने लगे तो क्या बात हो. अब इस वीडियो में देखिए क्यूट पपी कैसे डोरमैट में अपना पैर साफ कर रहा है. डॉगी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सफाई अभियान का असल फॉलो यही कर रहा है. इस वीडियो को @Yoda4ever के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, कैप्शन लिखा गया है कितना प्यारा बच्चा है.