शख्स ने ट्रेन की पटरी पर रख दी नई बाइक, Video में देखें फिर क्या हुआ
Aug 30, 2022, 17:28 PM IST
आपने भी कभी-कभार रेलवे का फाटक पार किया होगा. बंद फाटक के नीचे से बाइक निकाली होगी और तेजी से निकल गए होंगे. हम आप तो खुश किस्मत थे. लेकिन इस शख्स के साथ जो हुआ वो रूह कंपाने वाला है. वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग क्रॉसिंग फाटक पार कर जाते हैं, एक शख्स बाइक लेकर आगे बढ़ जाता है, पता चलता है वो जिस पटरी पर खड़ा है उस पर दूसरी ट्रेन आने वाली है, बाकी लोग अपनी गाड़ियां लेकर पीछे हट जाते हैं, लेकिन यह शख्स गाड़ी के साथ गिर जाता है, किसी तरह खुद को बचा लेकिन ट्रेन बाइक को भूसा करते हुए निकल जाती है. इस वीडियो को अवनीश शरन ने ट्वीट किया है. कैप्शन में लिखा है, इतनी भी क्या जल्दी है, जिंदगी आपकी है, बाइक भी आपका था.