Video: CM केजरीवाल के सामने हजार की लड़ी ले पहुंचा युवक और फिर...
Oct 22, 2022, 14:02 PM IST
Video: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए AAP सरकार ने दिवाली में पटाखों को बैन कर दिया है. सरकार के इस फैसले का काफी विरोध भी किया जा रहा है. इस बीच सरकार के फैसले के विरोध में अपने आप को सनातनी बताने वाले एक युवक ने AAP कार्यालय के बाहर पटाखों की लड़ी जला दी. युवक का कहना है कि 'न्यू ईयर पर पटाखों पर बैन क्यों नहीं लगता? मंत्री राजकुमार आनंद के घर आतिशबाजी पर क्या एक्शन हुआ? साल भर पर्यावरण पर क्या काम हुए? सिर्फ हिंदू त्योहारों पर ही रोक क्यों? इस तुगलकी फरमान का हम विरोध करते हैं'