आतिशी ने केंद्र सरकार पर किए तीखे हमले, कहा-पीएम सुबह से लेकर शाम तक....
Aug 30, 2022, 07:26 AM IST
आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआई बताए तो सही कि जो उसने सिसोदिया के घर से अलग-अलग हिस्सों से 10-10 और 100 रुपये एकत्र किए और घर के मंदिर के नोट भी गिन लिए तो आखिर सिसोदिया के घर से कितना कैश मिला. आज पूरा देश ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर 14 घंटे की रेड में मिला क्या? केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा, मोदीजी देश की जनता सब देख रही है. उन्होंने केजरीवाल मॉडल का जिक्र कर मोदी सरकार को एक लंबी लकीर खींचने का एक चैलेंज दिया. उन्होंने कहा, मोदीजी दिखाइए आप अच्छे अस्पताल, स्कूल कैसे बना सकते हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे सकते हैं, क्योंकि देश इन समस्याओं का समाधान चाहता है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वे सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न राज्यों में विपक्ष की सरकारों को कैसे गिराया जाए. आइए देखते हैं आखिर आतिशी ने और क्या-क्या कहा.