Delhi Accident Video: कंझावला केस की तर्ज पर केशवपुरम में हादसा, कार ने 350 मीटर तक घसीटा
Jan 27, 2023, 23:18 PM IST
दिल्ली में कंझावला कांड की तरह एक और हादसा केशवपुरम में हुआ है. यहां एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी और करीब 350 मीटर तक घसीटा. टक्कर के बाद एक तो कार की छत से टकराकर सड़क पर गिर गया. वहीं दूसरा कार के बोनट में फंस गया. सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कार स्कूटी सवार की घसीट रही है.