Delhi बढ़ते प्रदूषण के बीच कबाड़ के ढेर में लगाई आग, चारों तरफ धुआं-धुआं
Jan 04, 2023, 20:01 PM IST
दिल्ली में प्रदषूण दिन-प्रतिदन बढ़ता जा रहा है और इसी कड़ी में विकान नगर से आग लगने की वीडियो सामने आई है. जहां विकास नगर के ड्रेन में किसी अज्ञात शख्स ने आग लगा दी. आग काफी तेज लगी है, उसकी लपटें दूर से देखी जा सकती है. कबाड़ के ढेर में आग लगने से धूंआ फैल गया है. बता दें कि विकास नगर का AQI लेवल 300 के पार है.