बीजेपी विधायक मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे, कर डाली ये बड़ी मांग
Jan 16, 2023, 13:13 PM IST
दिल्ली विधानसभा का सत्र आज शुरू होने वाला है. इसी बीच विधानसभा के बाहर बीजेपी के विधायक मुंह पर ऑक्सीजन मास्क और हाथ में सिलेंडर थामे नजर आए. विधायकों का ये प्रतीकात्मक प्रदर्शन दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए था. उनका कहना था कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है. अपने इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग भी की.