पटाखों के धुएं में धुंधला पड़ा सरकारी आदेश, रोक के बाद भी दिल्ली में आतिशबाजी
Oct 25, 2022, 09:00 AM IST
Video: देशभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, इस बीच दिल्लीवालों मे सरकारी आदेश को भी पटाखों के साथ उड़ा दिया. दरअसल राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पटाखों के भंडारण और बेचने पर रोक लगाई गई थी. इसके साथ ही पटाखे फोड़ने वालों के लिए 200 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल की सजा का प्रावधान किया गया था, जिसके बाद भी दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए. पटाखों की वजह से राजधानी में प्रदूषण 10 गुना ज्यादा बढ़ गया है.