दिल्ली विधानसभा में मार्शल आउट के बाद विपक्ष का प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष बोले गलत होने पर लेंगे संन्यास
Aug 29, 2022, 12:45 PM IST
विपक्ष के विधायक नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ सदन में पहुंचे. सदन में उन्होंने शराब नीति स्कूल में बनाए गए कमरों के निर्माण में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की. सरकार ने जब चर्चा से इंकार कर दिया तो विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद विपक्ष के सभी विधायकों को मार्शल आउट कर दिया गया है. इसके बाद विपक्ष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर जब भी पक्ष चर्चा चाहता है तो सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा जो आरोप हम लगा रहे हैं. उस पर केजरीवाल जी जनता के बीच में आकर खुली डिबेट करें. अगर हमारे आरोप झूठे पाए गए तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे और केजरीवाल से और प्रदेश की जनता से माफी भी मांगेंगे.