दिल्ली में डेकोरेटिव लाइट्स के मार्केट लगी भीषण आग, देखें वीडियो
पुरानी दिल्ली में भागीरथ पैलेस डेकोरेटिव लाइट्स मार्केट में स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई. गुरुवार रात करीब 9.20 बजे सूचना मिलने के बाद दमकल के 12 वाहन मौके पर पहुंच गए. चांदनी चौक में संकरे रास्ते होने की वजह से पाइप की मदद से कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए. हादसे के समय दुकान बंद हो चुकी थी. बिजली की दुकान में आग लगने के बाद ऊपर स्थित गोदाम तक जा पहुंची. खबर लिखे जाने तक आग पर कंट्रोल नहीं पाया जा सका था. देखते ही देखते आग आसपास की दुकानों तक फैल गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात निकलकर सामने आ रही है.