CM मनोहर लाल से मिला दिल्ली BJP का प्रतिनिधिमंडल, जल संकट पर हुई चर्चा
Jun 12, 2022, 14:18 PM IST
दिल्ली में पानी की समस्या के चलते बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की. इस दौरान पानी के मामले को लेकर चर्चा की गई. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मांग की कि बढ़ती गर्मी के चलते दिल्ली में पानी की समस्या बनी हुई है. ऐसे में अधिक पानी देकर हरियाणा दिल्ली की मदद करें. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. आदेश गुप्ता ने कहा कि जब भी दिल्ली में पानी की समस्या हुई है तो हरियाणा सरकार ने अपनी मानवता की मिसाल पेश करते हुए पर्याप्त पानी दिया है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के लोगों के सामने पेयजल संकट है. इसलिए दिल्ली के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार को पानी की मात्रा बढ़ानी चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके.