CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल ने , URG और BPS का उद्धघाटन किया
Jan 29, 2023, 16:54 PM IST
CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने आज पटपड़गंज में 110 लाख लीटर क्षमता वाले URG और BPS उद्धघाटन किया है .एक लाख लोगो को मिलेगा इसका लाभ साथ ही अरविंद केजरीवल ने लोगो को भी दी बधाई ,इस मौके पर उप मुख्य्मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.