Delhi CM केजरीवाल का LG से सवाल, दिल्ली के छात्रों और शिक्षकों से इतनी नफरत क्यों?
Feb 04, 2023, 18:07 PM IST
Delhi news: सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया की एलजी साहब से मेरी गुजारिश है. दिल्ली के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाने दीजिए. दिल्ली के टीचर्स और बच्चों से आप इतनी नफरत क्यों करते हैं? केजरीवाल ने बताया की पंजाब के 36 प्रिंसिपल का पहला बैच आज ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर रवाना हो गया है. ये पंजाब के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए है.