Delhi: शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए जाने दें- सीएम केजरीवाल
Jan 31, 2023, 16:01 PM IST
मनीष सिसोदिया ने LG को पत्र लिखकर शिक्षकों को फिनलैंड भेजने की फाइल पास करने की मांग की है. ट्वीट करते हुए सिसोदिया ने कहा कि LG दफ्तर में 'अटकी' हुई फाइल को पास करें. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री मे भी LG अपील की है कि शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए जाने दें. आगे की जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो.