Video: CM केजरीवाल की केन्द्र सरकार से मांग, दिल्ली को मिले 1300 MGT पानी
Jan 29, 2023, 14:27 PM IST
Video: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज पटपड़गंज गांव में 110 लाख लीटर क्षमता वाले UGR और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान CM ने केन्द्र सरकार से दिल्ली के लिए 1300 MGT पानी दिए जानें की मांग की.