दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस का शक्ति प्रर्दशन, भारत जोड़ों से पहले महंगाई की लड़ाई

Sep 04, 2022, 13:00 PM IST

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस महंगाई बेरोजगारी और अग्निपथ योजना को लेकर रैली कर रही है, जिसको लेकर हरियाणा और आसपास के राज्यों से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं तो हिमाचल के बरसार से कांग्रेसी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल जब अपने काफिले के साथ समालखा का पहुंचे. उनकी गाड़ी उनके काफिले में चल रही एक कार का हरियाणा पुलिस ने ओवरस्पीडिंग का चालान काट दिया, जिसके बाद विधायक ने हरियाणा पुलिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं हल्ला बोल रैली के मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत के अलावा, मलकार्जुन खड़गे, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा, जय राम रमेश, अनिल चौधरी, शक्ति सिंह, शैलजा, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, तारिक अनवर, रणदीप सुरजेवाला, समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. वहीं करीब 12 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी मंच पर पहुंचे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link