Delhi में लड़की की मौत पर चश्मदीद बोला- बीच सड़क पर लाश, तन पर एक कपड़ा भी नहीं
Jan 01, 2023, 22:24 PM IST
Delhi Accident: दिल्ली के कंझावला में गाड़ी ने लड़की की स्कूटी को टक्कर मारी और उसे 4 किलोमीटर तक घसीटते चले गए. सड़क हादसे मामले में सबसे पहले जिसने उस कार और लड़कीं को देखा था. उस चश्मदीद दीपक ने बताया कि लाश बीच सड़क पर पड़ी थी और शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था. उसे पता ही चला कि आखिर ये बॉडी लड़की की है या आदमी की है. और क्या कहा जरा सुनिए.