दोस्त ने मांगे 150 रुपये, न देने पर की जमकर पिटाई
Dec 23, 2022, 19:31 PM IST
सोशल मीडिया पर एक cctv वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे भीड़ एक युवक को पिटती नजर आ रही है. वायरल वीडियो दिल्ली के त्रिलोकपुरी का बताया जा रहा है. जानकारियों के मुताबिक वीडियो में दिखने वाला युवक मयूर विहार थाना इलाके के चिल्ला गांव में रहता है और दसवीं का छात्र है. युवक 20 दिसंबर की रात अपने दोस्त से मिलने त्रिलोकपुरी 30 ब्लॉक में गया था जहां पर उसके दोस्त ने उससे 150 रुपए मांगे. पैसे देने से मना करने पर उसका दोस्त अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्र की जबरदस्त पिटाई कर दी. छात्र के सर में18 टांके आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और cctv footage के आधार पर आरोपियों के पहचान में जुट गई है.