Delhi: ज्वेलर्स पर बदमाशों ने बरसाए डंडे, CCTV में कैद हुई वारदात
Jan 12, 2023, 13:05 PM IST
राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं. जहां एक ज्वेलरी के दुकान के मालिक पर ताबड़तोड़ हमला किया गया. पीड़ित मालिक का नाम निलेश गुप्ता है जिनकी मंडावली इलाके में ज्वेलर्स की दुकान हैं. संडे की रात दो बदमाश दुकान में आने के बाद ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं. उनसे पैसे और कीमती गोल्ड का सामान मांगते हैं जिसको लेकर बदमाश और निलेश गुप्ता के बीच कहासुनी हो जाती है. उसके बाद बदमाश उन पर हमला कर देते हैं. दुकान मालिक के भाई ने बताया कि एक लड़का नाबालिक है दूसरा इलाके का बदमाश है. फिलहाल पुलिस ने झगड़े का मामला दर्ज किया है, लेकिन पीड़ित के परिवार का कहना है कि पुलिस हल्की धाराओं में केस को बंद करवाना चाहती है और यही नहीं कॉम्प्रोमाइज करने की बात पुलिस कह रही है.