Video: मां को मारने वाले बेटे की 77 पन्नों की चिट्ठी पढ़ आंखें डबडबा जाएंगी
Sep 06, 2022, 13:45 PM IST
Suicide Note Video: राजधानी दिल्ली के रोहिणी में एक बेटे ने बाइक की केबल से मां का गला घोंट कर हत्या कर दी और 4 दिनों तक शव के साथ रहा, इस दौरान गंगाजल से उसका मुंह धोया और गीता का 18वां अध्याय पढ़ा. इसके बाद बेटे ने खुद भी सुसाइड कर लिया. पुलिस को घटनास्थल से 77 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. देखिए इन 77 पन्नों का दर्दनाक सच...