Delhi: प्रशांत विहार टेंट हाउस में हुई हत्या का Live CCTV फुटेज
Feb 10, 2023, 15:19 PM IST
दिल्ली के प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में सांवरिया टेंट हाउस में हुई संदीप ठाकुर नाम के क्रॉकरी का काम संभलने वाले की हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें युवक संदीप ठाकुर के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है. वही पीली जैकेट वाले युवक ने प्लास्टिक की कैरेट से संदीप ठाकुर के सिर पर वार किया. बता दें कि बीती रात कैंटरिंग स्टाफ और डीजे वाले के बीच झगड़ा हो गया था औक इस झगड़े में संदीप ठाकुर की मौत हो गई.