पति के डर से सहमी दिल्ली पुलिस की दरोगा, ट्वीट कर लगाई गुहार
Dec 13, 2022, 09:28 AM IST
सोशल मीडिया पर एख वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले तो एक शख्स सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को बार-बार ठोकता है. इसके बाद वह घरवालों के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है. शुरुआती जांच में पता लगा है कि वह शख्स अपनी पत्नी से अपने बच्चे को लेने आया था. पीड़िता का आरोप है की वो नशे का आदी है और नशे में दिल्ली पुलिस की महिला दरोगा के साथ (जो की उसकी पत्नी है) मारपीट करता है. वहीं बाद में गाड़ी को बोनट पर जाकर बैठ गया. साथ ही कह रहा है बुला लो जिसे बुलाना है डरता नहीं हूं किसी से.