दिल्ली में बदमाश घर के बाहर आग लगाकर हुए फरार, देखें Video
Jan 13, 2023, 13:15 PM IST
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने 8 जनवरी को आधी रात में एक घर मे पेट्रोल डाल कर आग लगाकर फरार हो गए. घर के अंदर सो रहे पूरे परिवार की जान बाल-बाल बची. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया. बता दें कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के विनय पार्क में रहने वाले नफीस 8 जनवरी की रात अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि अचानक घर मे आग लग गई. उसने किसी तरह घर से बाहर निकल कर परिवार समेत अपनी जान बचाई. आग कैसे लगी इसे जानने के लिए जब अगले दिन पड़ोस में लगे CCTV फुटेज देखी तो हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवकों ने कुछ ज्वलनशील तरल पदार्थ डाला और उसके बाद आग लगा दी और फरार हो गए. पुलिस CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है.