जातिसूचक शब्द कहने पर दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, Video हुआ वायरल
Feb 03, 2023, 00:40 AM IST
दिल्ली के सराय काले खां में 28 जनवरी की शाम बच्चों की लड़ाई के बाद दो गुटों में जानकर लाठी डंडे और पथराव हुआ था, जिसमे कुछ लोग घायल हो गए. पुलिस ने हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल घटना वाले दिन जब वाल्मीकि समाज के 2 बच्चे पढ़ने जा रहे थे तो गुर्जर समाज के लड़कों ने कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद बच्चों में झगड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने मामले को सुलझाते हुए दोनों पक्षों को अलग कर दिया था, लेकिन दूसरे पक्ष ने लोगों ने वाल्मीकि समाज के लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों को चोटें आईं थी, जिनको एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.