Lal Qaila मैदान में Ramlila देखने उमड़ी दर्शकों की `सुनामी`, जाम से बचने के लिए मेट्रो से पहुंचे ब्यूरोक्रेट
Oct 03, 2022, 02:05 AM IST
दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली दिल्ली की तीन नामचीन रामलीलाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है. कोविड के चलते दो वर्षों बाद इसका आयोजन होने के चलते रविवार को दर्शकों की सुनामी आ गई. बेतहाशा भीड़ और रामलीला कमेटियों के बेतहाशा पार्किंग पास बंटवाने के कारण पार्किंग का संकट पैदा हो गया है. अधिकांश दिल्ली रामलीला के चलते जाम से जूझ रही है. पुलिस जाम पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है. सड़कों पर जाम के चलते बहुत से ब्यूरोकेट्स और बड़े-बड़े अधिकारी सरकारी गाड़ियों को छोड़ मेट्रो से रामलीला देखने पहुंचे.