Delhi Manish Sisodia: `आज मेरी गिरफ्तारी हो सकती थी`, शराब नीति को लेकर बोले मनीष सिसोदिया
Feb 19, 2023, 16:10 PM IST
Delhi Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब नीति वाले मामले को लेकर सीबीआई के समन के बाद बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आज (19 फरवरी) को CBI उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी. बता दें कि सीबीआई सिसोदिया को जल्द ही दूसरा समन जारी कर सकती हैं .देखिए वीडियो.