मनीष सिसोदिया ने CBI से मांगा समय, दिया बजट का हवाला
Feb 19, 2023, 09:54 AM IST
कथित शराब घोटाले में सीबीआई एक बार फिर मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी करीब 11 बजे मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ होगी. वहीं मनीष सिसोदिया का कहना है कि हम पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे और सीबीआई जब-जब हमें पूछताछ के लिए बुलाएगी तब तब हम हम जांच में सहयोग देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं अब मनीष सिसोदिया का कहना है कि बजट सत्र चल रहा है. वित्त मंत्री होने के नाते उन्हें इसमें शामिल होना बहुत जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि मैंने CBI के अधिकारियों से बात की है कि आप मुझे फरवरी के बाद बुलाएं मैं पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हूं. अभी बजट सत्र का महत्वपूर्ण समय है तो मेरा वहां मौजूद होना बहुत जरूरी है.